Coconut oil नारियल तेल लगाने के फायदे

Being Benifits of coconut oil ever and ever


खूबसूरती के मामले में नारियल तेल काफी अच्छा माना जाता है. दशकों से खूबसूरती के लिए लोग कई अलग अलग तरीकों से इस्तेमाल करते है. 
नारियल तेल का इस्तेमाल न सिर्फ पुराने जमाने में पारंपारिक खाना बनाने के लिए होता था बल्कि आज की मॉर्डन कुकिंग में भी इसे काफी यूज किया जाता है. 
इसके साथ ही ब्यूटी की दुनिया में भी इसके कई फायदे हैं. दादी मां से भी आप नारियल तेल के गुण आसानी से जान सकते हैं. सिर पर नारियल तेल की मसाज से स्कैल्प रूखा नहीं रहता. साथ ही इसकी मालिश करने से बाल बेहद सिल्की और स्मूथ हो जाते हैं
 यह फंगल इन्फेक्शन को दूर करने में भी कारगर साबित होता है. हेयरकेयर और किचन के अलावा, नारियल का तेल त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है.

बेस्ट मॉइश्‍चराइज़र है best mostirizer ever

विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल में एक अच्छे मॉइश्‍चराइज़र के गुण छिपे हैं. ये रूखी त्वचा को नमी प्रदान करता है. रोज़ाना रात में सोने से पहले चेहरे पर कॉटन बॉल से नारियल का तेल लगाने से रूखी त्वचा मुलायम हो जाती है.


Best for massage

कोकोनट ऑयल एक बहुत अच्छा मसाज़र भी है. जिस तरह स्कैल्प की मालिश से बाल मज़बूत और मुलायम होते हैं, उसी तरह नारियल तेल से त्वचा की मालिश करने से रूखी त्वचा में नई जान आ जाती है.

झुर्रियों से बचाए नारियल तेल

ओमेगा 3 के गुणों से भरपूर कोकोनट ऑयल में एंटी-एजिंग के गुण भी पाए जाते हैं. नियमित रूप से चेहरे पर नारियल तेल लगाने से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां जल्दी नहीं आती हैं.

बालों के लिए नारियल तेल बेहतरीन है. बाल धोने से दो घंटे पहले हल्के कुनकुने नारियल तेल से स्कैल्प की मालिश करने से बाल जड़ से मज़बूत होते हैं और तेज़ी बढ़ते हैं.

फटे होंठों को बनाए नर्म-मुलायम

फटे होंठों पर थोड़े समय के अंतराल में नारियल तेल लगाने से फटे होंठ फिर से नर्म-मुलायम बन जाते हैं. इसी तरह रोज़ाना रात में सोने से पहले होंठों पर नारियल तेल लगाने से होंठों की कोमलता भी बनी रहती है.




मेकअप रिमूविंग के भी आए काम

आई मेकअप और लिप मेकअप को रिमूव करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. कॉटन बॉल को तेल में भिगोएं और हल्के हाथों से चेहरे का मेकअप हटाएं. आसानी से मेकअप कॉटन बॉल पर उतर आएगा.

दांतों को चमकाता है

कोकोनट ऑयल में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा मिलाकर टूथ पेस्ट बना लें. ऊंगली या ब्रश की सहायता से इससे दांतों की सफ़ाई करें. दांतों का रंग स़फेद हो जाएगा और दांतों में नई चमक आ जाएगी.

नाख़ूनों को बनाए चमकदार

सप्ताह में दो दिन कॉटन बॉल्स पर कोकोनट ऑयल लगाकर नाख़ूनों पर रगड़ें. इससे नाख़ूनों में चमक आती है. साथ ही नाख़ून के आसपास की त्वचा भी मुलायम बनी रहती है.

एड़ियों को बनाए कोमल

नारियल तेल फटी एड़ियों को कोमल बनाता है. इसके लिए नारियल तेल में शक्कर मिलाकर एड़ियों पर रगड़ें. रोज़ ऐसा करें, इससे एड़ियों की फटी त्वचा हट जाएगी और एड़ियां कोमल बनी रहेंगी.



यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें........... 

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए





Comments